देवबंद। अग्र परिवार की बैठक में महाराजा अग्रसेन जयंती के अवास पर शोभायात्रा निकालने व अग्र परिवार की नयी कार्यकारिणी का गठन करते हुए भाजपा नगर ईकाई में अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग उठाई गयी। इंडस्ट्रियल स्टेट में अग्र परिवार के संस्थापक अजय सिंघल के प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए वैभव अग्रवाल को अध्यक्ष, अक्षय बंसल को महामंत्री, नीरज गर्ग को कोषाध्यक्ष एवंम दीपक अग्रवाल, नितीन गर्ग व गगन मित्तल को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यकम संयोजक विशाल गर्ग व गौरव अग्रवाल को बनाया गया। हुलाश राय सिंघल, विनोद गुप्ता, अरूण अग्रवाल, अखिलेश जैन, श्याम कुमार अग्रवाल, अशोक गुप्ता, बलराम सिंघल, श्रवण सिंघल व विपिन राज गर्ग को सरंक्षक मनोनीत किया गया। बैठक में बोलते हुए राजीव गुप्ता ने कहा क अग्रवाल समाज हमेश से भाजपा के प्रति पूरी तरह समर्पित रहा है लेकिन देवबंद में पार्टी में आज तक वैश्य समाज को उचित मान- सम्मान व प्रतिनिधित्व नही मिला है जबकि नगर में वैश्य समाज का अधिक प्रतिनिधित्व है। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व से आगामी संगठन चुनाव में देवबंद नगर से अग्रवाल समाज के व्यक्ति को वरीयता देने की मांग की। बैठक में अजय सिंघल, राकेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, संजीव अग्रवाल, मुदित गोयल आदि मौजूद थे।