अरविंद सिसौदिया।
नानौता। दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कालौनी में मूलभूत सुविधाएं न होने से कालौनीवासियों ने गंगोह विधानसभा उपचुनाव में चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा करते हुए मेनगेट पर बैनर लगा दिया है।
नानौता नगर के दिल्ली रोड स्थित बालाजी विहार कालौनी के लोगों अनिल सैनी, दीपक चैहान, नवीन त्यागी, सौरभ रूहेला, प्रदीप कश्यप, रविंदर रूहेला, रामगोपाल, ब्रजमोहन शर्मा आदि ने शुक्रवार की सुबह हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन किया। कालौनीवासियों का कहना था कि उक्त कालौनी नगर की सीमा के अंर्तगत आती है लेकिन बावजूद इसके कालौनी को नगर की कालौनी से बाहर रखा गया है। इतना ही नहीं कालौनी में पीने के पानी, सडकों, सफाई व बिजली रोश्ज्ञनी की समुचित व्यवस्था नहीं है। वहां रहने वाले लोगों को अपने स्तर से खर्च कर उकत सभी इंतजाम करने पड रहे है। इसीलिए हम सभी कालौनीवासी सुविधाओं के अभाव के चलते विधानसभा उपचुनाव का बहिष्कार करते है। जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक वों चुनाव बहिष्कार जारी रखेंगे।