सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सोमवार को देवबंद व नागल थाना क्षेत्र से जुडे़ अनेक गांव के ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे और अपनी समस्याओं से सम्बंधित एक ज्ञापन डीएम को प्रेषित किया। ज्ञापन के माध्यम से पीड़ितों ने बताया कि फरवरी माह में जहरीली शराब पीने से अनेक ग्रामीणों की मौत हो गई थी। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मृतक व्यक्तियों के पीड़ितों को दो-दो लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा की थी। ग्रामीणों ने बताया कि आज तक प्रशासन की ओर से अनेक लोगों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। इस दौरान बबली, सुमिता, मुन्नी, सुशील, बिरमवती, सोनू, शिवकुमार, ओमकार, विक्रमसिंह, श्याम सिंह, मेहर, राजकुमार, दुष्यंत कुमार, रविंद्र कुमार, यशपाल, रामसिंह, श्याम सिंह, नरेंद्र कुमार, राजवीर, कंवरपाल आदि अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।