अबेहटा। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से विधवा महिला का कच्चा मकान गिरने से हजारों रूपये का सामान नष्ट हो गया। दो दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से कस्बे के मोहल्ला गूहा में विधवा महिला उर्मिला का कच्चा मकान गिरने से हजारों रुपये का खाने-पीने का सामान व बर्तन के कपड़े खराब हो गए जबकि पूरा परिवार मलबे में दबने से बच गया। उर्मिला ने बताया कि करीब आठ माह से पहले प्रधानमंत्री योजना के तहत मकान बनाने का फार्म भरा हुआ है लेकिन मेरा मकान अब तक भी नहीं बना है।और नगर पंचायत वे डूडा के अधिकारी भी मकान का सर्वे कर चुके हैं। वही मकान गिरने के बाद उर्मिला ने अपने परिवार सहित पड़ोसियों के घर में शरण ली है।