अमित सेन
छुटमलपुर। बुखार के प्रकोप को देखते हुए चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक डॉ.अक्षय दीक्षित द्वारा नौसरहेडी गांव मे सफाई व स्वच्छता जागरूक अभियान की शुरुआत की। डॉ. अक्षय दीक्षित ने स्वंम के खर्च पर सफाई अभियान और कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाया। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व गांधी जयंती पर भी डॉक्टर अक्षय दीक्षित द्वारा गांव में सफाई अभियान चला गया था। डॉ.अक्षय दीक्षित विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी अपना सहयोग करते रहते है। गांव में सफाई अभियान को लेकर उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की गांव में काफी सराहना की जा रही है। डाॅ.अक्षय दीक्षित ने गांवों के लोगों को बुखार से बचने तथा बिमारियों पर नियंत्रण करने के तौर तरीको से अवगत कराते हुए जागरूक किया। डॉ. अक्षय दीक्षित ने बताया अधिक पानी का सेवन करें। हल्का व सादा भोजन करें। गंदगी न होने दें। सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। ताजा फल का सेवन करें। स्वच्छता अभियान में अजय राणा, सराफत अन्सारी, सबान अन्सारी, आजम अन्सारी, भूपेंद्र राणा, डॉ. राम कुमार, संजय गुप्ता,अमर सिंह, आमिर, विक्की, आशु राणा, कृष्ण, मा. सुरेन्द्र, निक्की, सोनू पुंडीर, राहुल पुंडीर, संजय गुप्ता आदि का सहयोग रहा।