एसएल कश्यप।
सहारनपुर। मुन्नालाल डिग्री कालेज में एनसीसी कैडेट् तथा अन्य छात्राओं ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश लोगों तक पहुंचाया।
मंगलवार को 26 यूपी गल्र्स बटालियन के कमांडिंग आॅफिसर कर्नल करमदीन एवं नगर निगम के निर्देशानुसार महाविद्यालय की छात्राओं ने श्रमदान किया। इस मौके पर प्रभारी मेजर डा. पंकज छाबड़ा ने वेस्ट मैनेजमेंट वर्कशाप के माध्यम से छात्राओं को बताया कि प्रत्येक वेस्ट को अलग करके संसाधन के रूप में प्रयोग में लाने से वेस्ट की मात्रा कम हो जाती है। ऐसा होने से पर्यावरण प्रदूषण की समस्या दूर होने लगती है। इस दौरान छात्राओं ने तिनकों, वेस्ट पेपर, प्लास्टिक, सूखी पत्तियों आदि को व्यवस्थित कर महाविद्यालय को साफ सुथरा बनाया। इस अवसर पर लुबना, आशना, शीरिन, मिनाक्षी, मोहिनी, साफिया, सपना, स्वाति आदि छात्राएं शामिल रही। कार्यक्रम में प्राचार्य डा. अमिता अग्रवाल का सहयोग रहा।