- छात्र की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
- बडे गमगीन माहौल में किया गया छात्र का अंतिम संस्कार
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। स्कूल से लौट रहे 19 वर्षीय छात्र की ह्दयगति रूकने से मौत हो गई। छात्र की मौत की खबर लगते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों व ग्रामीणों ने गमगीन माहौल में छात्र का अंतिम संस्कार किया।
थाना क्षेत्र के गांव भनेडा खेमचंद निवासी शेखर राणा पुत्र दिनेश कुमार रामपुर मनिहारान के एक इंटर काॅलेज में कक्षा 12 का छात्र था। बताया जाता है शनिवार की सुबह छात्र शेखर नाश्ता कर अपने साथियों सहित काॅलेज गया था। स्कूल में पढते समय उसे सीने की शिकायत हुई। जिसके बाद शेखर स्कूल से वापस घर लौट रहा था कि जैसे ही वह गांव पांडुखेडी के करीब साईकिल पर पंहुचा तो अचानक सडक किनारे गिर गया। जिसके बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों की मदद से इसकी सूचना परिजनों को दिलवाई गई। आनन-फानन में परिजन छात्र को नगर के ही एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां पर उसका उपचार किया गया, लेकिन हालत बिगडने पर परिजन छात्र को सहारनपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही छात्र शेखर ने दम तोड दिया। छात्र की मौत की खबर लगते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड गई।