एसएल कश्यप।
सहारनपुर। नगर कोतवाली प्रभारी बिरेशपाल गिरी के कुशल निर्देशन में पुलिस टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान खुर्रम पुत्र गुल्लू जब्बार निवासी किला नवाबगंज को गिरफ्तार किया। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर चोर है। जिसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, सोने चांदी के जेवरात सहित एक तमंचा भी मिला है। अपराधी इस तरह की चोरी को पहले भी अंजाम दे चुका है। चोरी के अपराध में अभियुक्त खुर्रम के खिलाफ पहले भी थाने में मुकदमा दर्ज है। जिन लोगों को यह आभूषण बेचता था उनकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।