एसएल कश्यप।
सहारनपुर। नगर विधायक संजय गर्ग बडगांव क्षेत्र के ग्राम शिमलाना पहुंचे और उन्होंने मृतक किसान गुलाब उर्फ जाॅनी के परिजनों को सांत्वना दी। परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर संजय गर्ग ने कहा कि किसान द्वारा बकाया बिल व विद्युत विभाग की सख्ती के चलते किसान द्वारा आत्महत्या कर लेना बडे़ ही दुर्भाग्य की बात है। दिनों दिन महंगाई के चलते किसानों का जीना दुभर हो गया है। किसानों को फसल का वाजिब दाम ना मिलने के कारण वह ऋण के बोझ में डूबता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में बिजली के दाम भारत में सबसे ज्यादा है। उत्तर प्रदेश के ग्रामों में फिक्स चार्ज हटा कर मीटर लगा कर उनका शोषण किया जा रहा है। इसकी तमाम घटना सामने आई है। इसमें बिजली के मीटर के द्वारा कई कई हजार के बिल किसानों के ऊपर लगा दिए गए हैं । उन बिलों को सही कराने के लिए किसान बिजली विभाग के दफ्तर के चक्कर काटकर थक गया है। इस मौके पर पूर्व विधायक व सपा नेत्री शशि बाला पुण्डीर ने कहा कि किसानों के खिलाफ थाने में मुकदमे दर्ज कराये जा रहे हैं। विद्युत कर्मियों को इस प्रकार की घटना में संवेदनशीलता का परिचय देना चाहिए। किसान हमारा अन्नदाता है। इस अवसर पर किशन सिघंल, सचिन गर्ग ,जनार्दन गुप्ता, पूर्व प्रधान अरविन्द कुमार आदि मौजूद रहे।