एसएल कश्यप।
सहारनपुर। काॅलेज स्थानांतरण की मांग को लेकर मेडिकल के छात्रों का धरना लगातार जारी है। बुधवार को मेडिकल के छात्रों का धरना 10वें दिन में पहुंच गया। हकीकतनगर मैदान में धरने पर बैठे छात्रों के समर्थन में अनेक दलों के नेता व कार्यकर्ता पहुंचे। धरना स्थल पर सबसे पहले नगर विधायक संजय गर्ग व इसके बाद आप नेता योगेश दहिया पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन से मेडिकल के छात्रों की समस्याओं के समाधान की मांग की। कहा कि यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरने पर अर्जित, वर्तिका,शाहरूख, शहजाद, हर्ष, संध्या, हफ्शा, अजय सिंघल, आदिय मौर्य आदि मौजूद रहे।