सहारनपुर। समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व मंत्री शगुफ्ता खान ने नागरिकता संशोधन विधेयक जनविरोधी करार देते हुए कहा कि इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा और आवश्यकता पड़ने पर पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
पूर्व मंत्री शगुफ्ता खान आज जीपीओ रोड स्थित एक होटल के सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रही थी। उन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि यह पूरी तरह भारतीय संविधान विरोधी है। क्योंकि इस बिल में हिन्दू, सिक्ख, पारसी, बौद्ध, जैन को तो नागरिकता दिये जाने की बात की जा रही है, लेकिन मुसलमानों को इससे पूरी तरह अछूता रखा गया है। यह कोई चूक नहीं है, बल्कि जान बूझकर छोड़ी गयी गलती है। उन्होंने कहा कि देश के केन्द्रीय गृहमंत्री ने जिस प्रकार से एक सोची समझी साजिश के तहत यह विधेयक पारित कराया है, उसमें एक वर्ग विशेष की उपेक्षा पूरी तरह नजर आती है। उन्होंने कहा कि मुसलमान भी इस देश के प्रति पूरी तरह समर्पित भावना से कार्य करते है और देश की जंगे आजादी में भी मुसलमानो ने अपना पूर्ण योगदान दिया, लेकिन मौजूदा सरकार एक वर्ग विशेष की उपेक्षा करने में लगी है। जिसे किसी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।