एसएल कश्यप।
सहारनपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस पर क्रीडा भारती सहारनपुर तथा क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से जूड़ो प्रतियोगिता का आयोजन स्पोट्र्स स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला जूडो संघ के सचिव दीपक गुप्ता ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। अंडर 15 आयु वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में 225 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग के अंडर 25 किलोभार में लक्ष्य, अर्जुन, अंश व पीयूष, अंडर 30 किग्रा में टीपू, जैद, समद व देव, अंडर 35 किग्रा में शाश्वत, शिवांश, श्रीशांत व भविष्य, अंडर 40 किग्रा में शौर्य, मिराज, शगुन व जकारिया तथा बालिका वर्ग के अंडर 25 किग्रा में रूहानी, गुंजन, ज्हानवी व वान्या, अंडर 30 किग्रा में मनजोत, छवि, प्रज्ञा व भूमिका, अंडर 32 किग्रा में सृष्टि, अंजली, स्नेहा, वैष्णवी, अंडर 32 किग्रा में रितिका, अनुष्का, आरजू व दिक्षा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान हासिल किया। निर्णायक मंडल में विवेक गर्ग, सुषमा सिंह, राहुल नायक, अगमदीप, प्रदीप, आयुषी, दानिश, पूनम ठाकुर आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर रविकांत धीमान, रामशरण, लाल धर्मेंद्र, पूनम ठाकुर, राजेश जैन, अनु बजाज, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।