नई दिल्ली(1 दिसंबर): इस साल 4 सुपर सीरीज जीतने वाले भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत को लगता है कि चीन के शटलर अब भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों से डरते हैं। श्रीकांत का बयान तब आया है जब हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों ने चीन के खिलाड़ियों के सामने अच्छा खेल दिखाया है।
एक अवॉर्ड समारोह में श्रीकांत ने कहा कि ओलंपिक्स के बाद मैं घायल हो गया था। मैं इतने लंबे समय तक खेल से दूर नहीं रहा। वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। साल 2016 श्रीकांत के सबसे कठिन सालों में से एक रहा। इस साल उनको घुटने और एड़ी में चोट लगी थी। श्रीकांत अपनी सफलता का श्रेय कोच पुलेला गोपीचंद को देते हैं।