चीन ने लंदन के लिए माल ढुलाई करने वाली पहली ट्रेन को रविवार को हरी झंडी दिखाई है।
यह ट्रेन करीब 18 दिनों की यात्रा में 12 हजार किलोमीटर से अधिक का सफर तय करके लंदन पहुंचेगी।
चाइना रेलवे कॉरपोरेशन ने इसकी जानकारी दी। चीन के सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि लंदन पहुंचने से पहले यह ट्रेन कजाखस्तान, रूस, बेलारूस, पोलैंड, जर्मनी, बेल्जियम और फ्रांस से गुजरेगी।
चीन के चीन-यूरोप माल ढुलाई सेवा में जुड़ने वाला लंदन 15वां यूरोपीय शहर है। यह ट्रेन चीन के झेजियांग प्रांत में स्थित अंतरराष्ट्रीय कमोडिटी हब यिवु से रवाना हुई।
चीन ने यह कदम धीमा पड़ते निर्यात को सुधारने के लिहाज से उठाया है।
इस सेवा से चीन और ब्रिटेन के व्यापारिक संबंध सुधरेंगे तथा पश्चिमी यूरोप के साथ संपर्क मजबूत होगा।