सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। एसएसपी दिनेश कुमार पी के नेतृत्व में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत चिलकाना पुलिस ने एक ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। चैकी टोडरपुर पर चेकिंग के दौरान चिलकाना पुलिस ने मोटर साईकिल पर सवार दो लोगों को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में एक बदमाश मोंटी पुत्र राज सिंह निवासी सरसावा व एक सिपाही घायल हो गया। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक बदमाश फरार हो गया। घायल सिपाही हरेंद्र धामा को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। पकड़े गये बदमाश पर 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित था। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुट गई है।