सहारनपुर। नेहरू युवा केंद्र की ओर से बच्चों द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर रैली निकाली गई। नगर क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नेहरू युवा केंद्र की ओर से रैली का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा निकाली गई रैली के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक के दुष्परिणाम के बारे में बताकर जागरूक किया गया। रैली स्कूल से होते हुए विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरी और वापस स्कूल प्रांगण पहुंची। इससे पूर्व बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया गया। विद्यालय की वार्डन मैम, शिक्षिकाओं द्वारा भी छात्राओं को प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के विषय में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर गुलशन मीरा, बबली देवी, संध्या, पूनम रानी, वीना कुमारी, अनुराधा त्यागी, मंजू श्रीवास्तव, चंद्रप्रताप सैनी, तेज सिंह आदि मौजूद रहे।