जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। बुधवार को मल्हीपुर रोड स्थित दयावती माॅडर्न इंटर काॅलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बच्चों को स्वच्छता अभियान की जानकारी दी और प्लास्टिक से बनी वस्तुओं को उपयोग से होनी वाली हानियां के बारे में बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नाटक भी प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम के बाद बच्चों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई, जिसमें पोस्टर व बैनर के माध्यम से लोगों को स्वच्छता अपनाने पर बल दिया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य उत्तम सिंह, उदय प्रताप सिंह, सानिया, शैली, सृष्टि, अदिति, संजना, दीपा, पारूल, पूनम कटारिया, रेखा सिंघल आदि मौजूद रहे।