सहारनपुर। स्टार किड्स कान्टेस्ट में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अगले दौर में प्रवेश किया। बच्चों की प्रस्तुतियों पर सभी ने तालियां बजा जमकर दाद दी।
मिशन कम्पाउंड स्थित एक विद्यालय में आयोजित स्टार किड्स कान्टेस्ट के आडिशन तीन वर्गो में आयोजित किया गया, जिसमें 6 से 10 वर्ष के बच्चों ने भागेदारी की। दिल्ली से आयी टीम ने बच्चों की प्रतिभा को बारीकी से परखा। इस मौके पर इस अवसर पर अलका कुमार, प्रज्ञा मलिक, कंचन घई, बबीता मलिक, श्रीमती चंचल खुराना, श्रीमती चन्द्र मेहता, दीपिका खुराना आदि मौजूद रहे।