एसएल कश्यप।
सहारनपुर। बेहट रोड स्थित उमर पैलेस में युवा जन सेवा समिति द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बच्चों ने प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता के आयोजक सपा नेता अब्दुल गफूर ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 50 प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके परिजनों को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि युवा जन सेवा समिति युवाओं को उभारने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हर वर्ष करती रहती है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने हमेशा युवा वर्ग के उत्थान व उद्धार के लिए काम किया है।