राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। वीर शिरोमणि जाहरवीर गोगा की स्मृति में आयोजित मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में जनमंच प्रेक्षागृह में बेबी शो का आयोजन किया गया। शो में 12 साल तक के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री जसवंत सैनी, विधायक देवेंद्र निम, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, महापौर संजीव वालिया, मेला चेयरमैन भगत सिंह, वाईस चेयरमैन गीता दिग्विजय, मुमताज प्रवीन, अमित गगनेजा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। संचालन संजय अरोड़ा ने किया। इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न रंग बिरंगे पौशाक पहनकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर एसपी ट्रेफिक अर्पणा गुप्ता, वर्षा चैपड़ा, अवनीत कौर, ठा. जसवंत, उमेश शर्मा, सुमित मलिक, रजनी जैन, साक्षी गोयल, राजेश बाल्मीकि, आरसी शर्मा, प्रमोद कौशिक, सचिन गुर्जर, विजेंद्र,सुनील पंवार, शुभम चैधरी, रितू दूबे अािद मौजदू रहे।