सहारनपुर। जनमंच सभागार में आज महिला कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि व जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कार्यक्रम में आए लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व चेक वितरित किए। जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस दौरान कार्यक्रम में रामपुर विधायक देवेंद्र निम, मेयर संजीव वालिया,जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे सहित स्कूली बच्चे व अन्य लोग उपस्थित रहे।