-चार्टेड अकांउटंेट बनकर सहारनपुर जिले का नाम किया रोशन
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। परिंदो को नहीं दी जाती, तालीमंे उडानों की वो खुद ही सीख लेते है उडानें आसमानांे की, यह कहावत देहात क्षेत्र के एक छात्र विश्वजीत चैहान पर बिल्कुल सटीक बैठती है जिसने चार्टेड अकाउंटंेट फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर नगर से लेकर जिला सहारनपुर का नाम रोशन किया है।
नानौता क्षेत्र के गांव भारी दीनदारपुर निवासी समाजसेवी अरूण चैहान के 29 वर्षीय पुत्र विश्वजीत चैहान ने बताया कि चार्टेड एकाउंटेंट परीक्षा दो सेमेस्टर में दी गई। जिसमें पहला सेमेस्टर मई 2019 में हुआ। जिसमें कुल 400 में से 205 अंक प्राप्त हुए। इसके अलावा दोबारा नवंबर में आयोजित हुई। जिसमें 216 अंक प्राप्त कर चार्टेड अंकाउंटेंट परीक्षा में सफल हुआ। विश्वजीत ने इससे पूर्व बीकाॅम से गे्रजुएशन पूरा किया है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता व पिता अरूण चैहान व गुरूजनों को दिया है।