जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। जनपद में इन दिनों गोगावीर महाराज जी के नेजा छड़ियों की पूजा और गोगावीर महाराज जी की म्हाड़ियों पर मेलों का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में जनता रोड ग्राम चक हरेटी में भी तीन दिवसीय छड़ी मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में गोगावीर भक्त लोग दूर दराज के गाँव से आकर छड़ी की पूजा अर्चना कर रहे हैं और अपनी मन्नते माँग रहे हैं। मान्यता है कि इस दौरान जो भी गोगावीर भक्त कोई मुरादे मांगता हैं गोगा जी महाराज अवश्य ही मनोकामना पूर्ण करते हैं। गोगावीर महाराज जी की म्हाडियों पर लगने वाले मेलों में भंडारों का भी आयोजन किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ प्रधान जयराम गौतम जयराम गौतम ने फीता काटकर किया इस मौके पर उन्होंने कहा मेला हमारी संस्कृति की धरोहर है और हमें इस धरोहर को बचाकर रखना है इससे पूर्व चक्रवती में बैंड बाजे ढोल नगाड़ों के साथ चक हरेटी में परिक्रमा कराई गई । इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कश्यप ने बताया यह मेला 3 दिन तक चलेगा और और चैथे दिन भंडारा होगा मेले में खेल खिलौनों की दुकान में भी लगी है मेला में पुलिस प्रशासन की तरफ से काफी तगड़े इंतजाम किए गए हैं जिसमें आरपीएफ के जवान महिला कॉस्टेबल पुलिस कांस्टेबल जिसकी बागडोर खुद टीपी नगर चैकी इंचार्ज सतीश कुमार यादव संभाले हुए है।