सहारनपुर। सहारनपुर में कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएपफ व डॉग स्कवॉयड टीम की मदद से चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध दिख रहे लोगों के बैग की चेकिंग की गई। चेकिंग अभियान रेलवे स्टेशन के हर प्लेटफार्म पर चलाया गया। इसके अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से पूरे घंटाघर चौक, अम्बाला रोड व देहरादून रोड को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस रोड पर लगातार कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। एसएसपी दिनेश कुमार पी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए है।