• Home
  • >
  • यथार्थ के सारथी हुए जनमंच में सम्मानित
  • Label

यथार्थ के सारथी हुए जनमंच में सम्मानित

CityWeb News
Saturday, 15 February 2020 06:49 PM
Views 361

Share this on your social media network

-मंडल के विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं के लिए हुआ रूक जाना नहीं तू कहीं हार के कार्यक्रम
सिटीवेब/अनूप धीमान।
सहारनपुर। मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच देने और उनके योगदान की सराहना करने के लिये ‘यथार्थ के सारथी’ की शानदार पेशकश सहारनपुर मण्डल के हौसलों को नमन! रूक जाना नही तू कहीं हार के.... शीर्षक पर आधारित कार्यक्रम जनमंच सभागार में आयोजित किये गये।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धर्म सिंह सैनी राज्य मंत्री, आयुष स्वतंत्र प्रभार उ0प्र0 शासन उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मण्डलायुक्त संजय कुमार, योगगुरू पदमश्री भारत भूषण जी, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर रेंज उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, एयर कोमोडोर अजय शुक्ला, एयर फोर्स स्टेशन सरसावा, संजीव वालिया महापौर नगर निगम, अपरजिलाधिकारी प्रशासन एस0बी0सिंह, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सूत्रधार अमर आनन्द, वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म कलाकार दिल्ली, एवं जूही त्यागी एंकर एवं रंगकर्मी अध्यक्ष यथार्थ के सारथी रहे। इस मौके पर अपर आयुक्त प्रशासन डी0पी0सिंह भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए धर्म सिंह सैनी राज्य मंत्री, आयुष स्वतंत्र प्रभार उ0प्र0 शासन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नई प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिलेगा। उन्होेने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे मंच से जो नवयुवक व जिनके अन्दर हुनर छिपा है उसे उजागर करने व सहारनपुर का नाम पूरे देश में रोशन करने के लिये नवयुवक प्रेरित होंगे। महापौर संजीव वालिया ने कहा कि नवयुवक आज के कार्यक्रम से प्रेरणा लें। उन्होने भव्य कार्यक्रम के लिये सभी को साधुवाद दिया। एवं छात्रों एवं छात्राओं द्वारा देश प्रेम से संबंधित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति पर बधाई व शुभकामनाएं दी। मण्डलायुक्त संजय कुमार ने कहा कि नवयुवकों के लिये एवं जिसने काफी मेहनत करके ऐसे मंच पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहें है, सहारनपुर के लोेग आज के कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर आगे बढेंगे। इस मौके पर बेहतर प्रस्तुति देने वाले नवयुवकों को प्रमाण-पत्र व प्रसस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web