सहारनपुर। नकुड़ के नया गाँव रोड पर ब्राह्मण धर्मशाला में चन्द्रशेखर जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया। अध्यक्षता प.जयपाल शर्मा तथा संचालन ऋषिपाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार शाण्डिलय, प.बालकृष्ण शर्मा, जयपाल शर्मा, डा.विमल शर्मा ने चन्द्रशेखर आजाद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.सुनील कुमार शांडिल्य ने कहा कि प.चन्द्रशेखर आजाद ने देश को आजाद कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई। अपने प्राणों को न्योछावर कर अपनी जान देश के नाम कुर्बान कर दी । प.बाल कृष्ण शर्मा ने कहा कि नकुलेशवर महादेव की पवित्र भूमि पर प.चन्द्रशेखर आजाद की जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनायी जा रही है। जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने जयंती कार्यक्रम के लिए नकुड़ के सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं । कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष आनंद वत्स, डॉ विमल शर्मा (पठेड़) ,राकेश शर्मा, शिवनंद शर्मा, चेतम शर्मा, सतीश शर्मा, पदम प्रकाश शर्मा ,अमित शर्मा, श्रीकांत शर्मा, दिव्यांश पंडित ,नकलीराम शर्मा, रोहित कौशिक ,दुर्गा प्रसाद शर्मा, भरत शर्मा आदि मोजूद रहे।