अरविन्द उपाध्याय
गंगोह। क्षेत्र में गुरू नाम का करिश्मा देखने को मिला। जनपद सहारनपुर के गांव बांसदई ब्लॉक गंगोह निवासी प्रेमी सुरेश पुत्र पृथ्वी सिंह ने बताया कि 10 दिन पहले बारिश में उसका बिजली का केबल पूरी तरह जलकर खाक हो गया था।घर में अंधेरा हो गया। समर्सिबल ने चलने से पानी की किल्लत भी उठानी पड़ी। अचानक सुरेश की 5 वर्षीय पुत्री सिमरन के दिमाग में आया की पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि अगर सच्चे मन से धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का जाप लगाकर कोई भी काम किया जाए तो वह सफल हो जाता है। सिमरन का गुरू नाम का जाप किया और बटन दबाया तो समर्सिबल चल गई। पानी भरने के बाद समर्सिबल बंद हो गई। ऐसा सिलसिला पांच दिन तक चलता रहा। सुरेश जब गंगोह से केबल लाया तो उसके बाद मोटर दोबारा नहीं चली। उनके परिवार का मानना है कि यह सब पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की कृपा से हुआ है। सुरेश के परिजनों ने बताया कि हमारा डेरा सच्चा सौदा हमारे लिए अटूट आस्था का केंद्र है । उनके साथ यह करिश्मा देख पूरा गांव चकित रह गया।