सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। देहरादून रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के बाहर यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 125 वाहन स्वामियों के चालान काटे। इस मौके पर एआरटीओ आरके मिश्रा ने बताया कि शासन के आदेशानुसार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान सीट बैल्ट न बांधने वाले, बिना हैलमेट व मोबाइल पर बात करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एआरटीओ आर के मिश्रा के साथ वीडियो कर्म सिंह पांडे टीम में हरेंद्र पाल सिंह, अरुण कुमार,फतेह सिंह रावत, दिनेश पांडे मौजूद रहे।