सहारनपुर। श्री झूलेलाल के जन्मोत्सव पर आयोजित वार्षिक महायज्ञ श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान गुरू महिमा का गुणगान कर भक्तों को निहाल किया गया।
गोपाल नगर रूडकी कैम्प में आयोजित कार्यक्रम में गुरू महाराज महंत भीम सैन टक्क्र, गुरू माता सरला ठक्कर, चंद ठक्कर, भारत भूषण काठपाल ने संयुक्त रूप से सत्संग किया। इस अवसर पर बाल योगेश्वर ने प्रवचन के माध्यम से संगत को निहाल किया। रामराज वशिष्ठ ने रामायण जी को भोग लगाया। कल (आज) कार्यक्रम के समापन पर शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा, जो भारत माता चौक से आरंभ होकर मानकमऊ स्थित बड़ी नहर पहुंच संपन्न होगी, जहां ज्योति का विसर्जन गुरू महाराज भीम सैन ठक्कर द्वारा किया जायेगा। इस मौके पर नाथीराम, वरिष्ठ राकेश धवन, कृष्ण लाल ठक्कर, लक्की ठक्कर, जयपाल धीमान, भीम सैन, कृष्ण लाल छाबड़ा, नरेश कुमार, सुशील, बाबी छाबड़ा, जुगल किशोर, राकेश धींगड़ा आदि समेत यमुनानगर से आये सैंकडों भक्त मौजूद रहे।