एसएल कश्यप।
सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह की शुरुआत की गई । शनिवार को अस्पताल चैक पर एकत्रित हुए भाजपाइयों ने सबसे पहले चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया । इसके पश्चात मेयर संजीव वालिया व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में भाजपाई जिला अस्पताल पहुंचे। बलदेवदास बाजोरिया की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया व पुष्प अर्पित किए । कार्यकर्ताओं ने महिला चिकित्सालय, इमरजेंसी वार्ड व जनरल वार्ड में उपस्थित रोगियों को फल वितरित किये व मरीजो का हाल जाना । मेयर संजीव वालिया ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पूरी जिंदगी देश सेवा में लगा दी है। गरीबों के उत्थान के लिए काम किया। इसीलिए देशभर में भाजपा कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के रूप में समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं। महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि जहां अन्य राजनैतिक दल अपने नेताओं के जन्मदिवस पर फिजूलखर्ची करते हैं वही भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय किया है जिसमे जनहित के अनेक कार्य किये जायेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, लाजकृष्ण गांधी, राहुल लखनपाल शर्मा, सेवा सप्ताह संयोजक साहब सिंह पुंडीर, हेमंत अरोड़ा, विजय महेश्वरी, राहुल लखनपाल शर्मा, नरेश धनकर, किशोर शर्मा, मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, जसबीर मोघा,दीपक रहेजा, शेखर ठकराल, प्रदीप शर्मा, एम आजाद अंसारी, राधेश्याम रोहिला, राजिंदर कोहली, विजय गुप्ता, संचित अरोड़ा, हितेश शर्मा, मयंक गर्ग, संदीप रावत, अवनीत कौर, विवेक गोयल सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।