• Home
  • >
  • होली का पर्व मिल जुलकर प्रेम से मनाएं : एसडीएम
  • Label

होली का पर्व मिल जुलकर प्रेम से मनाएं : एसडीएम

CityWeb News
Saturday, 16 March 2019 10:35 PM
Views 363

Share this on your social media network

रामपुर मनिहारान। चुनाव आचार संहिता व होली पर्व पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम दिप्ति देव यादव ने कहा कि त्यौहार किसी भी जाति व धर्म का हो मिलजुल कर मनाने से उसका आनंद और भी बढ़ जाता है। वे शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव को को देखते हुए जनपद में धारा 144 भी लगी हुई है। इसलिए होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाएं और शांति व्यवस्था कायम रखने में प्रशासन को सहयोग करें। पुलिस क्षेत्राधिकारी यतेन्द्र सिंह नागर ने कहा कि होली, रामनवमी, महावीर जयन्ती आदि त्यौहारो और चुनाव के चलते कोई भी कानून का उल्लंघन न करे। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामचन्द्र मौर्या, कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह वर्मा, पूर्व चैयरमैन शहाबुदीन अहमद, जमील फोरमैन, राकेश चैहान, काजी नदीम उल हक, मा. सुरेश चंद शर्मा, मा. ओमपाल सिंह, विरेन्द्र चौहान, हाजी मंसूर, विजयपाल सहित काफी संख्या में नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web