सहारनपुर। हर साल अगस्त माह के पहले रविवार को मनाये जाने वाले फ्रेंडशिप डे सहारनपुर में भी मनाया गया। कुछ सालों से प्रचलित हुए इस डे को युवाओं ने ज्यादा इनज्वॉय किया। दोस्तों ने एक दूसरे के हाथों में फ्रेंडशिप बैंड बाधकर दोस्ती की कसम आयी। कई जगह कार्यक्रम भी आयोजित हुए। छोटे-छोट बच्चों ने भी एक दूसरे को ग्रिटिंग कार्ड व बैंड बांधकर फ्रेंडशिप डे की विश की।