एसएल कश्यप
सहारनपुर। केन्द्रीय कार्यालय लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज गुप्ता की अध्यक्षता में प्रदेश स्तर पर चैप्टर चेयरमैन एवं डिविजनल चेयरमैनों की एक बैठक आयोजित की गई। चैप्टर चेयरमैन रविन्द्र मिगलानी जी ने लखनऊ से लौट कर बताया कि बैठक में प्रदेश के जिलों के चैप्टर चेयरमैन एवं डिविजनल चेयरमैनों ने इस बैठक में भाग लिया। बैठक में संस्था द्वारा भविष्य में पूरे वर्ष में संचालित कार्यो की रूप रेखा व एमएसएमई सेक्टर को बढावा देने के लिए, एमएसएमई सेक्टर में आने वाले जो उद्यमी एवं व्यवसाय है, वह वर्तमान में मन्दी की दौर से गुजर रहे है, उसके लिए विभाग से सम्बन्धित समस्याओं से कैसे निज़ात पाई जाये इन सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी एवं सभी चैप्टर चेयरमैन एवं डिविजनल चेयरमनों से सुझाव लिये गये। साथ ही आपके द्वारा 1 जुलाई 2019 से अब तक की, कि गई सहारनपुर चैप्टर की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया। साथ ही आपने बताया कि बैठक में कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, उत्तर प्रदेश सरकार जो मुज्जफरनगर से थे, ने भी भाग लिया और उद्यमियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उनका षीघ्र ही निस्तारण करवाने का अष्वासन दिया। बैठक में जनपद सहारनपुर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव अरोडा व आर0के0 धवन, मण्डलीय अध्यक्ष प्रमोद सडाना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष स0 हरजीत सिंह एवं स्पेषल इन्वाटि एस0 कुमार ने संस्था की प्रदेश स्तरीय चैप्टर चेयरमैन एवं डिविजनल चेयरमैन की बैठक में भाग लिया ।