सहारनपुर। पत्रकार आशीष और उनके भाई आशुतोष के हत्यारोपियों पर पुलिस प्रशासन ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित करने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच समेत आठ टीमे सहारनपुर के अलावा मुजफ्फरनगर, झिंझाना और अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि रविवार की सुबह नगर कोतवाली के गढ़ी मलूक से लगते माधोनगर में पत्रकार आशीष धीमान तथा उनके भाई आशुतोष की पड़ोसी परिवार के लोगों ने ही गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने नामजद हत्यारोपी महीपाल सैनी पुत्र जगदीश सैनी ग्राम मुन्नूगढ़ झिझाना हाल निवासी माधोनगर तथा उसके पूत्र सूरज सैनी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच समेत आठ टीमे लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। एसएसपी का कहना है कि शीघ्र ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।एसएसपी ने स्पष्ट किया कि घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने हत्यारोपियों के घर पर आग लगाने का प्रयास किया था। जिसे बल द्वारा रोका गया था। लाठीचार्ज नहीं किया गया था। हत्यारोपी महीपाल अवैध शराब बेचने का काम करता था। इसकी अभी तक की जांच में कोई पु्ष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन फिर भी ऐसा कोई तथ्य प्रकाश में आता है तो इस संबंध में भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।