-शिमला से नानौता लौटते समय बस में नमकीन खिलाकर किया युवक को बेहोश
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। शिमला से नानौता लौट रहे युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर नकदी, मोबाइल व बच्चे के लिए लाई गई साईकिल पर हाथ साफ कर दिया। होश आने पर पंहुचे युवक ने पूरा मामला परिजनों को बताया।
नानौता नगर के मुहल्ला कानूगोयान निवासी नौशाद मलिक पुत्र महबूब मलिक शिमला (हिमाचल प्रदेश ) में रहकर फर्नीचार का काम करता है। बकौल नौशाद मलिक वह शिमला से नानौता लौट रहा था। कि जगाधरी के पास पंहुचकर बस सफर के दौरान उसकी सीट पर बैठे एक अज्ञात युवक से उसकी बातें शुरू हो गई। इसी दौरान उक्त अज्ञात युवक द्वारा उसे खाने के लिए बिस्कुट व पानी भी दिया गया। जिसके खाने के कुछ देर बाद बाद नौशाद बेहोशी की हालत में आ गया। जब सुबह करीब 4 बजे उसे होश आया तो उसने अपने आप को सहारनपुर बस स्टैंड पर पाया। लेकिन तब तक उसकी जेब से एक हजार की नकदी, मोबाइल, पाॅवर बैंक, कपडे, फल व भतीजीे के लिए खरीदकर लाई गई नई साईकिल चोरी हो चुकी थी। जेब में पैसे न होने के बाद उसने लोगों से बस किराए के पैसे मांगकर किसी प्रकार से वह नानौता पंहुचा। जहां उक्त सारा वाक्ये की जानकारी पीडित द्वारा परिजनों को दी गई।