-परचून दुकानदार की कच्ची छत की कडियां तोडकर हुई चोरी
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। पुलिस चैकपोस्ट से मात्र 50 मीटर की दूरी पर परचून की दुकान में नकब लगाकर चोरों ने 4 हजार की नकदी व सामान चोरी कर लिया। पीडित दुकानदार ने थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। नगर के संजय चैक के पर नानौता पुलिस की चैकपोस्ट स्थित है। चैकपोस्ट के निकट ही सुरेशचंद बंसल की परचून की दुकान स्थित है। बताया जाता है कि बुधवार की रात्रि चोरों द्वारा दुकान की कच्ची छत की कडियां उखाडकर दुकान के गल्ले में रखे करीब 4250 रूपए की नकदी सहित दुकान में रखा कुछ सामान भी चोरी कर लिया गया। सुबह दुकान पर पंहुचे दुकानदार ने जब शटर खोलकर देखा तो आंखे फटी की फटी रह गई। जिसके बाद दुकानदार द्वारा थाने पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। मौके पर पंहुची पुलिस ने चोरी की घटना की जांच करते हुए मामले के जल्द खुलासे का आश्वासन पीडित को दिया है।