सहारनपुर। फाइनेंसर व उसके साथी पर रिवाल्वर की नोक पर एक युवती ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना जनकपुरी क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक युवती ने न्यायालय के माध्यम से दो आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत की रहने वाली है। थाना जनकपुरी क्षेत्रान्तर्गत एक फाइनेंसर के आॅफिस में साफ-सफाई का कार्य करती थी। आरोप है कि 15 दिसम्बर 2018 को वह आॅफिस में काम करने के लिए पहुंची, तो वहां मौजूद फाइनेंसर ने अपने साथी के साथ मिलकर आॅफिस का दरवाजा बंद कर उसकी कनपटी पर रिवाल्वर लगाकर दोनों ने उसके साथ दुराचार किया और किसी को बताने पर पूरे परिवार को जाने से मारने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि जब वह थाने और आला अधिकारियों के पास पहुंची, तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके बाद उन्होंने न्यायालय में रिपोर्ट दर्ज कराने को प्रार्थना पत्र दिया। जिसके बाद न्यायालय ने थाना जनकपुरी पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये। थाना जनकपुरी पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।