-नालों पर बने स्लैब, किचन व बाथरुम भी तोड़े गए
सिटीवेब एसएल कश्यप।
सहारनपुर। नगर निगम के प्रर्वतन दल ने आज ढोलीखाल में अतिक्रमण हटाओं अभियान के साथ साथ अपनी देखरेख में नालों की सफाई का अभियान भी चलाया। निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी बीएस नेगी के नेतृत्व में मौहल्ला ढ़ोलीखाल में प्रवर्तन दल की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची और जनता से सहयोग की अपील करते हुए अतिक्रमण हटाने का काम शुरु किया। कर्नल नेगी के मुताबिक ढौलीखाल में अतिक्रमण हटाने का काम बहुत शांतिपूर्ण तरीके से हुआ, लोगों ने पूरा सहयोग दिया। प्रवर्तन दल ने एक सप्ताह पहले ही ढोलीखाल के लोगों को चेतावनी भी दे दी थी और लोगों से व्यक्तिगत रुप से संपर्क कर अतिक्रमण हटाने में सहयोग की अपील भी की थी। आज प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण हटाने के दौरान नालों के अनेक स्लैब भी तोडे़ और नाले पर बने किचन व बाथरुम भी तोड़े गए। इसके अलावा नालों से जेसीबी द्वारा जो कचरा निकाला गया उसका साथ-साथ ट्रक्टर ट्रॉली द्वारा उठान भी कराया गया। इस कार्रवाई के दौरान कैप्टन नरेश चंद, मेजर प्यारा सिंह, नायब सब हेमराज सिंह, पवन, विक्रम , जगपाल ,नबाबुद्दीन आदि भी साथ रहे।