सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
अंबेहटा नगर में धड़ल्ले से पॉलिथीन का प्रयोग कर रहे दुकानदारों पर नगर पंचायत प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई। इस दौरान चेकिंग अभियान से दुकानदारों में खलबली मची रही। वहीं कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर गायब हो गए। नगर पंचायत के अधिकारियों ने अभियान चलाकर दुकानदारों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने की हिदायत दी। कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया। वरिष्ठ लेखा लिपिक देवेंद्र त्यागी ने कहा कि पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।