सहारनपुर। सीबीएसई स्कूलों की संस्था द्वारा दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों से हरित दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया गया।
कोर्ट रोड स्थित एक होटल सभागार में शैक्षिक उत्कृष्टता हेतु जनपद स्तर पर गठित सीबीएसई स्कूलों के समूह सहारनपुर द्वारा दिपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को हरित दिवाली मनाने के लिए प्रेरित करने का निश्चय किया। समारोह के दौरान उपस्थित संस्था संरक्षक रंजन गुप्ता, चैयरमैन शकील अहमद, सचिव प्रतिनिधि सीमा सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष डा०किरण पेसीन मिसरी , सहसचिव अहमद खान, अलका कुमार ,फादर एल.थारसिस आदि वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में दीवाली पर स्वच्छता, पर्यावरण व जल संरक्षण ईत्यादी विषयों पर विद्यार्थियों को प्रेरणा देने पर बल दिया।