एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सहारनपुर को स्वच्छता में टॉप लाने के लिए स्वच्छता अभियान (सवच्छता सर्वेक्षण 2020 लीग ) के तहत जनमंच सभागार में सफाई कर्मचारियों की एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस मौके पर सफाई कर्मचारियों, सफाई नायकों व सहयोगी संस्थाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान स्वच्छता के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को सवच्छता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर ’नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कर्मचारियों को सफाई के सम्बन्ध मे कुछ बिंदुओं की जानकारी दी। कहा कि भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा जनमंच सभागार मे हजारों सफाई कर्मचारियों व डॉ गीता राम, अमित तोमर, श्रीमती पूजा आदि उपस्थित थे।