-राजकीय महाविद्यालय में आयोजित हुआ युवा महोत्सव 2020
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में चल रहे युवा महोत्सव 2020 के दौरान प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानन्द के विचारों पर चलने का आह्वान किया तो वहीं इस दौरान आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढचढ कर भाग लिया।
शुक्रवार को आयोजित युवा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य रविप्रकाश द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओ को स्वामी विवेकानन्द के विचारों को आत्मसात कर उनके आदर्शो पर चलने का आह्वान किया। जिसमें कहा गया कि उठो जागों और तब तक मत रूकों जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाएं। इस दौरान गायन प्रतियोगिता में मौ.हुसैन, सोनू कुमार, अनिता रानी, मेहंदी प्रतियोगिता में काजल रानी, कु. रश्मि, आरजू क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के दौरान डा. इंदू , डा. प्रविन्द्र कुमार, डा. योगेन्द्र, डा. मनीष कुमार, डा. गरिमा चैधरी, डा. प्रमोद सिंह, डा. अजयबिंद, डा. कुलदीप सिंह, श्रीमति रीनाराय आर्या, संदीप कुमार, विनोद, गोविंदा सिंह, विवेक व ओमपाल आदि उपस्थित रहे।