सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
सहारनपुर। एसएसपी दिनेश कुमार पी के आदेशानुसार सीओ सदर के कुशल नेतृत्व में थाना गागलहेड़ी प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने ग्राम खरखड़ी व कैलाशपुर में शांति समिति की बैठक की। थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने कहा कि कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए सोशल मीडिया के बारे में बताया की झूठी खबर या अराजकता फैलाने वाले संदेश सहित फोटो वीडियो अन्य सामग्री व्हाट्सप्प, फेसबुक पर साझा ना करें, उनसे बचे हमेशा ध्यान रहें किसी भी तरह की झूठी अफवाह न फैलाए, सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है।गांव व क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ साथ आपसी सौहार्द भाईचारा कायम रखने की अपील की।शरारती तत्वो पर भी नजर बनाए रखे। कैलाशपुर के पीठ वाले में शांति समिति की बैठक मे थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने कहा कि सभी आपस मे मिलजुलकर रहे, मुस्लिम भाईचारा बनाये रखे कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश न करे, अगर कोई ऐसा शरारती तत्व दिखाई दे तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दे। इस दौरान अनिल शर्मा , अनुज शर्मा,रिजवान प्रधान आदि सेकडों लोग मौजूद रहे।