सहारनपुर। सरसावा के ग्राम बोंसा के जंगल में लावारिस मिली लग्जरी कार की तलाशी लेने पर उसकी डिग्गी से 19 पेटी देशी शराब की बरामद हुई है। ग्राम बोंसा के ग्रामीणों बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि जंगल की ओर जाने वाले सुनसान रास्ते पर एक लग्जरी कार मंगलवार की रात से लावारिस खड़ी है। सूचना मिलते ही सरसावा पुलिस मौके पर पहुंची और कार की तलाशी ली तो उसकी डिग्गी में देशी शराब की 19 पेटी मिली।कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की देर रात चिलकाना थाने की गाड़ी गांव के रास्ते से काफी तेजी से निकली थी। संभवत पुलिस द्वारा पीछा करने पर शराब तस्कर कार को जंगल में छोड़कर फरार हो गए।