सुरेंद्र अरोड़ा
अंबेहटा। नगर के शैक्षिक संस्थान श्री अजीत सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 26 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी शिविर का सांतवा दिन रहा। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कर्मदिन के नेतृत्व में शिविर की प्रशासनिक अधिकारी मेजर शशी मेहता ने गर्ल्स के कैडेट्स को संबोधित करते हुए अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वह 2006 में एनसीसी से अपने जीवन की शुरुआत की है। साथ ही वह एक मैराथन खिलाड़ी भी हैं। शिविर में उपस्थित गर्ल्स को आत्मविश्वास के जगाने के लिए व उनके अधिकार बताने तथा अपनी स्वयं की शक्ति को पहचानने के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। शिविर में नागरिक सुरक्षा कोर के पदाधिकारियों ने कैडेट्स को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में भी समझाया । इस मौके पर प्रधानाचार्य रघुनाथ सिंह चौहान ,सूबेदार मेजर अर्जुन सिंह, सूबेदार मेजर रमेश चौहान ,कैप्टन माधुरी ,लेफ्टिनेंट मोनिका सैनी, पवन कुमार सैनी, गौरव कुमार मित्तल, सरदार कश्मीर सिंह ,राजकुमार खुराना ,अश्वनी कुमार मित्तल, वेद भूषण गुप्ता आदि मौजूद रहे ।