सहारनपुर। गुरू नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में 26 यूपी बटालियन एनसीसी भर्ती अभियान के तहत शनिवार को सीनियर डिवीजन के लिए कैडट्स की भर्ती की गई। कैडेटों का कर्नल कर्मदीन, मेजर शशी मेहता, जीसीआई नम्रता मेहता के नेतृत्व में चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परिक्षण द्वारा किया गया। भर्ती से पूर्व सूबेदार मेजर अर्जुन सिंह, बीएचएम अंत सिंह द्वारा एनसीसी की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। इस दौरान छात्राओं द्वारा 400 मीटर दौड़, लम्बाई, वजन आदि क्रियाएं कराई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बलविन्दर कौर, उप प्रधानाचार्य मंजुला सेठी, एनसीसी प्रभारी हरजोत कौर आदि मौजूद रहे।