13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के चलते गंगोह पहुंचे मुख्यमंत्री
एसएल कश्यप।
सहारनपुर। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के चलते दोपहर 12 बजे सहारनपुर के गंगोह पहुंचे। सरसावा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से गंगोह स्थित मंच पर आसीन हुए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 450 करोड़ की योजनाओं का शिलायन्स करने के बाद मंडी परिसर में जनसभा स्थल पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने मंच पर पहुंचकर दीप प्रजवलित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सहारनपुर के वुड कार्विंग उद्योग को बढ़ावा देने, विश्वविद्यालय व एयरपोर्ट की घोषणा, मां शाकुंभरी धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने सहित कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि जिले में 101 डिजिटल क्लास भी शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनवायी। मंच पर कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, सूर्यप्रताप शाही, विजयपाल तोमर, चै भूपेंद्र सिंह, अश्वनी त्यागी, धर्म सिंह सैनी, कपिल देव, राघव लखनपाल आदि मौजूद रहे। सीएम की सुरक्षा के लिए मेरठ जोन से पुलिस फोर्स मंगाई गई थी। 300 से अधिक कॉन्स्टेबल मिले थे। दो एसपी, 3 एडिशनल एसपी, 18 थानाध्यक्ष और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के अलावा तीन कंपनी पीएसी बाहर से आई। फोर्स के साथ-साथ जनपद का फोर्स भी सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात की गई थी।