लखनऊ : केंद्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जैड प्लस श्रेणी का सुरक्षा कवच प्रदान किया. उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. आपको बता दें कि इस श्रेणी की सुरक्षा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास भी नहीं थी.
आमतौर पर सीएम के पास एनएसजी जवान सुरक्षा प्रदान करते हैं एनएसजी के 24 कमांडो के अलावा 359 पुलिस कर्मी भी होते हैं जो 8- 8 घंटे की ड्यूटी पर बदलता है.
एक समय में अखिलेश यादव की सुरक्षा में 8 एनएसजी कमांडों, 120 पुलिस कर्मी होते थे. इसके अलावा सीएम की यात्रा और स्थान के आधार पर सुरक्षा बढ़ायी और घटायी जाती है. योगी को केंद्र ने जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की है. उनकी हिंदू छवि और अभी भी नयी जिम्मेदारी के कारण उन्हें खतरा है यही कारण है कि उनकी सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है.