एसएल कश्यप।
सहारनपुर। मंगलवार को अवैध खनन, मनी लांड्रिंग तथा जमीनों पर अवैध कब्जों के आरोपी बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल, भाई एमएलसी महमूद अली समेत कई लोगों के ठिकानों पर सीबीआई की टीमों ने रेड की। सीबीआई की कार्रवाई से हाजी इकबाल के करीबियों में खलबली मची हुई है।
मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे तीन गाड़ियों में सवार सीबीआई के अधिकारी मिर्जापुर स्थित हाजी मोहम्मद इकबाल के आवास पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। यहां से सीबीआई के एक टीम हाजी मो. इकबाल के बेटे आलीशान को साथ लेकर समीप ही स्थित उसके बहनोई दिलशाद के आवास पर पहुंची और वहां भी छानबीन की। इसके अलावा एक टीम ने हाजी मोहम्मद. इकबाल के भाई एवं बसपा एमएलसी महमूद अली के आवास पर छापा मारा। इन तीनों ही स्थानों पर सीबीआई के अधिकारियों ने करीब तीन घंटों तक छानबीन की। इस दौरान मिर्जापुर पुलिस भी मौके पर तैनात रही। करीब तीन घंटे तक चली कार्रवाई के बाद सीबीआई अधिकारी वहां से लौट गए। बताया जाता है कि इस दौरान हाजी इकबाल, महमूद अली और बहनोई दिलशाद कोई भी घर पर मौजूद नहीं था। सीबीआई ने किस मामले में छापा मारा और क्या कुछ छानबीन की। इस बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं लग पाया है। वहीं सीबीआई की एक टीम ने हाजी मोहम्मद इकबाल के साथ खनन कारोबार में जुड़े रहे अमित जैन के चिलकाना रोड महावीर कालोनी स्थित आवास पर भी जांच पड़ताल की है। मंडी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी ने इसकी पुष्टि की है। उनके मुताबिक थाने से भी मौके पर पुलिस कर्मी भेजे गए थे। गौरतलब है कि पूर्व में भी हाजी मोहम्मद इकबाल और खनन कारोबार में उनके साथ जुड़े रहे कुछ अन्य लोगों के यहां सीबीआई पूर्व में भी छापेमारी कर जांच पड़ताल कर चुकी है।