सहारनपुर। बस की चपेट में आकर बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। हादस के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया।
घटनाक्रम के अनुसार गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों नीचे गिर गये। हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। युवक घायल हो गया बताया जा रहा है कि दोनों युवक रसूलपुर के रहने वाले थे। बुजुर्ग की मौत से घबराये चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गये। जानकारों के मुताबिक वह लोग भगवानपुर रोड पर हकीमत करते थे। सूचना के बाद पहुंचे परिजन मृतक बुजुर्ग का शव बिना किसी कार्रवाई के घर ले गये। अचानक हुए हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।